E-PRAN (Permanent Retirement Account Number) Kaise Download Kare

PRAN कार्ड उन सभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत खुद को पंजीकृत किया है। PRAN कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इस लेख में PRAN कार्ड के बनाने से लेकर उसे डाउनलोड कैसे करते है उसके बारे में सीखेंगे। अगर आप इसके बारे में विशेष जानने की इक्षा रखते है तो नीचे पढ़े।

PRAN कार्ड से सम्बंधित मुख्य बातें
PRANPermanent Retirement Account Number
Card ValidityLife Time
PRAN No. Digits12 Digits
PRAN ForIndividual Subscriber/ Government Employee
Required DocumentsAadhar Card, PAN Card, Bank Passbook, Joining Letter(If Applicable), Mobile No. & Email Id
PRAN No. मिलने में कितना समय लगता है?For Individual Subscriber: Instant & For Govt. Employee: 7-10 Days
Physical PRAN CardYes, Physical PRAN Card will send to you within 30 days of your application.
E-PRAN Card Download FacilityYes, Through Official Website or Through your Digilocker Account
Official Websitehttps://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html

PRAN कार्ड ऑनलाइन करने के लिए जरुरी दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज्ड रंगीन फोटो
  • बैंक पासबुक/ रद्द चेक
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट की कॉपी (एनआरआई के लिए जरुरी)

PRAN कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

PRAN कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने बैंक जो की पॉइंट-ऑफ़-प्रेजेंस (पीओपी) होता है, वहां जाकर अपने सारे दस्तावेज जमा कर आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन मोड से अपना आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से (Annexure S1)फॉर्म डाउनलोड कर उसे अच्छे तरीके से भर कर बैंक में जमा कर सकते है।

Click Here to Download Annexure S1 Form

PRAN कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

PRAN कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने बैंक जो की पॉइंट-ऑफ़-प्रेजेंस (पीओपी) होता है, वहां जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। NSDL या Karvy ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके, आप अपने आधार कार्ड या अपने पैन कार्ड के माध्यम से PRAN के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें :-

  • NPS केवाईसी को आधार ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्रमाणीकरण का उपयोग करके पूरा करें।
  • आपका Demographic विवरण और फोटो आधार डेटाबेस से प्राप्त किया जाएगा और स्वचालित रूप से ऑनलाइन फॉर्म में भर दिया जाएगा।
  • आपको सभी अनिवार्य विवरण ऑनलाइन भरने की आवश्यकता है।
  • पंजीकरण प्रक्रिया के भाग के रूप में आपको अपना स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर (*.jpeg/*.jpg प्रारूप में फ़ाइल आकार 4kb – 12kb के बीच) अपलोड करना होगा।
  • अगर आप आधार से प्राप्त फोटो को बदलना चाहते हैं तो स्कैन की हुई फोटो अपलोड कर सकते हैं
  • आपको Debit/Credit कार्ड या Internet Banking से अपने NPS खाते का भुगतान करने के लिए एक Payment Gateway पर भेजा जाएगा। वहां से आप अपना भुगतान कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top