जाति, आय, निवास, क्रीमी-लेयर रहित, आचरण प्रमाण पत्र के लिए बिहार सरकार द्वारा एक वेबसाइट लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से ऊपर दिए गए सारे प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते है और साथ ही साथ उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।
नोट : जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनने में 10-15 दिनों का समय लग सकता है तथा नस्ल बनाने में 20-28 दिनों का समय लग सकता है।
RTPS Bihar Portal का मुख्य उद्देश्य यह है कि बिहार के आम नागरिकों को बार-बार ब्लॉक का चक्कर ना काटना पड़े और उन्हें उपर्युक्त किसी भी प्रमाण पत्र कि आवश्कता होने पर वह अपने मोबाइल या लैपटॉप/ कंप्यूटर से आसानी से अपने घर बैठे आवेदन/ डाउनलोड कर सके।
जाति, आय, निवास और आचरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:- > पासपोर्ट साइज्ड फोटो > आधार कार्ड > मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी